9वीं से 12वीं तक के बच्चों को भर-भरकर पैसा देती है नीतीश सरकार, इस योजना में मिलता है लाभ
इसके साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों की सरकारें भी राज्य के नागरिकों को अलग से लाभ देने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती हैं.
बिहार की नीतीश कुमार सरकार भी बिहारवासियों के हितों का खूब ध्यान रख रही है. सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए कई तरह की योजनाएं शुरू की गई हैं.
इनमें कुछ स्कीमें महिला सशक्तिकरण और कन्या उत्थान के लिए हैं. बिहार सरकार द्वारा राज्य की बच्चियों के लिए एक खास योजना चलाई जाती है.
इस योजना का नाम है बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना. इस योजना का लाभ 9th क्लास से लेकर 12th क्लास में पढ़ने वाली बच्चियों को मिलता है.
योजना के तहत बच्चियों के माता-पिता के खाते में 1500 रुपये भेजे जाते हैं. यह रुपये डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर के तहत भेजे जाते हैं.
स्कीम का लाभ लेने के लिए बच्चियों को या उनके अभिभावकों को संबंधित स्कूल में संपर्क करना होगा. वहीं से योजना में आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.