फ्लैट खरीदने से पहले इन पांच बातों का जरूर रखें खयाल, नहीं तो हो जाएगा नुकसान
लेकिन कई बार फ्लैट खरीदने के मामलों में आपको कुछ बातों पर ध्यान खास ख्याल होना चाहिए, जिससे आप भविष्य में होने वाले नुकसान को पहले ही भांप लें और उसे टालते हुए अपने सपनों के आशियाने को बुक करें.
फ्लैट की लोकेशन को अच्छी तरह से जांचे और परखें. जैसे मेट्रो, अस्पताल, स्कूल, बड़ा बाजार और परिवहन सुविधाएं. ताकि जब आप अपना फ्लैट बेचना भी चाहें तो आपको घाटा उठाकर न बेचना पड़े.
यह कंफर्म कर लें की प्रोजेक्ट सभी आवश्यक परमिट और अनुमतियों के साथ वैध करार दिया गया हो. यह सब जांचने के लिए आप डीलर से संबंधित विभाग के प्रमाण पत्र लें और उन्हें अच्छे से जांच लें.
निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच करें. आप किसी अच्छे आर्किटेक्ट की मदद से फ्लैट में लगे सीमेंट, लोहे और प्लास्टर को केवल चंद रुपये देकर चेक करवा सकते हैं.
इसके अलावा देखें कि फ्लैट की कीमत बाजार और उस एरिया की लोकेशन के हिसाब से उचित हो. आप शहर के विकास प्राधिकरण से उस फ्लैट की उचित कीमत का भी पता लगा सकते हैं.
अगर आप फ्लैट खरीदने के लिए लोन लेने की योजना बना रहे हैं, तो उसकी शर्तों को ध्यान से पढ़े लें और ईएमआई की योजना को अच्छे तरीके से समझ लें. ये भी सुनिश्चित करें कि आपकी वित्तीय स्थिति इसे वहन कर सकती है या नहीं.
फ्लैट अगर पुराना है तो उसकी गुणवत्ता की जांच भी करवा लें. सुनिश्चित करें कि फ्लैट में किसी तरह की मरम्मत की तो जरूरत नहीं है. अगर है तो इसे तुरंत ठीक करवा लें या फिर डीलर को दुरुस्त करने के लिए कहें.