Bank Lunch Rules: सरकारी बैंक में लंच का होता है ये नियम, नहीं अटक सकता है आपका काम
एबीपी लाइव | 08 Mar 2024 12:27 PM (IST)
1
अक्सर देखा जाता है कि सरकारी बैंक में कर्मचारी काम को टालने के लिए बहाने बनाते हैं या फिर कस्टमर को ठीक से डील नहीं करते.
2
सबसे ज्यादा लोग लंच वाले बहाने से परेशान रहते हैं. बैंकों में अगर आप 1 बजे के करीब पहुंच गए तो लंच का हवाला देकर आपको काफी देर तक इंतजार करवाया जाता है.
3
कई बैंकों में लंच के दौरान पूरा स्टाफ सीट से उठ जाता है और लोग अपने जरूरी काम के लिए परेशान रहते हैं.
4
जबकि बैंक में लंच को लेकर नियम बनाए गए हैं, आरबीआई की तरफ से साफ कहा गया है कि एक साथ सभी कर्मचारी लंच पर नहीं जा सकते हैं.
5
लंच का हवाला देते हुए बैंक कोई काउंटर बंद नहीं कर सकते हैं और इसके लिए लोगों को इंतजार भी नहीं करवाया जा सकता है.
6
अगर किसी बैंक में आपके साथ ऐसा होता है तो आप इसकी शिकायत टोल फ्री नंबर 14448 पर कर सकते हैं.