दिल्ली में नहीं बनता है आयुष्मान कार्ड, कैसे मुफ्त इलाज करवा सकते हैं लोग?
पीएम मोदी ने साल 2018 में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत सरकार देश के नागरिकों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा देती है. लेकिन कुछ राज्यों के नागरिकों को इसका लाभ नहीं मिलता.
इस लिस्ट में दिल्ली का भी नाम शामिल है. दिल्ली के नागरिक भी केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं ले पाते हैं. ऐसे में लोगों के मन में सवाल आता है कि दिल्ली के लोग फिर कैसे मुफ्त इलाज करवा सकते हैं.
तो आपको बात दें भले ही दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना क्रियान्वित नहीं है. लेकिन बावजूद इसके दिल्ली के लोगों को फ्री इलाज की सुविधा मिलती है. इसके लिए दिल्ली आरोग्य कोष योजना चलाई जाती है.
दिल्ली सरकार की इस योजना के तहत अब तक लाखों लोग लाभ उठा चुके हैं. इस योजना के लिए सरकार ने किसी तरह की कोई लिमिट तय नहीं की है. दिल्ली के ऐसे नागरिक जिनके पास दिल्ली का वोटर कार्ड है. वह इस फ्री इलाज योजना का लाभ उठा सकते हैं.
योजना के तहत सिर्फ सरकारी अस्पतालों में ही नहीं बल्कि प्राइवेट अस्पताल में इलाज की सुविधा मिलती है. जिन बच्चों की उम्र 19 साल से कम हैं. वह अपने माता-पिता के वोटर कार्ड पर फ्री इलाज की सुविधा ले सकते हैं.
दिल्ली सरकार की स्कीम पूरी तरह से कैशलेस है इसके तहत इंप्लांट के लिए 5 लख रुपए तक की सहायता दी जाती है. तो इसके अलावा नागरिकों 136 तरह के मेडिकल टेस्ट मुफ्त होते हैं.