आयुष्मान कार्ड से बिना किसी टेंशन के हो जाएगा मुफ्त इलाज, बस इन बातों का रखें ख्याल
स्वास्थ्य सभी लोगों के जीवन का एक बेहद जरूरी हिस्सा होता है. अपने स्वास्थय को सही रखने के लिए लोग काफी एहितयात बरत कर चलते हैं. लेकिन जीवन की अनिश्चितताओं का कुछ भरोसा नहीं इसके लिए भी लोगों को तैयार रहना पड़ता है.
अक्सर अचानक से आने वाली स्वास्थय इमरजेंसी के खर्चे से बचने के लिए बहुत सारे लोग पहले ही हेल्थ इंश्योरेंस लेकर चलते हैं. ताकि उनकी जेब अचानक से ढीली न हो. लेकिन बहुत से लोगो के पास इसके लिए पर्याप्त पैसे नहीं होते हैं.
इन लोगों को मदद देती है भारत सरकार की प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना. जिसके तहत गरीब जरूरतमंद लोगों को 5 लाख तक का फ्री इलाज मिलता है. सरकार इसके लिए आयुष्मान कार्ड जरी करती है. जिसे दिखाकर फ्री इलाज लिया जाता है.
आयुष्मान कार्ड पर आपको योजना में सूचीबद्ध सरकारी और प्राइवेट किसी भी अस्पताल में इलाज लिया जा सकता है. लेकिन आपको उसी बीमारी का इलाज मिल पाएगा. जो योजना के तहत कवर की जाती है. योजना के पैकेज से बाहर की बीमारी का इलाज आयुष्मान कार्ड के जरिए नहीं होगा.
लेकिन आपको बता दें अस्पताल में इलाज लेते वक्त आप इस बात का पता कर लें आपका आयुष्मान कार्ड एक्टिव है या नहीं. आप आयुष्मान योजना की आधिकारित वेबसाइट या आरोग्य मित्र केंद्र से इसका स्टेटस पता कर सकते हैं.
इसके साथ ही इस बात को पहले जांच लें कि जिस अस्पताल में आप इलाज करवाने आए हैं. वह आयुष्मान भारत योजना के तहत सूचीबद्ध है या नहीं. पहले ही इन सब बातों की पुष्टि कर लें. वरना बाद में आपका क्लेम खारिज हो सकता है. जिससे नुकसान हो सकता है.