आधार कार्ड नहीं है तो क्या नहीं बनेगा आयुष्मान कार्ड? जानें इससे निपटने का तरीका
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेजों का होना जरूरी है. जिनमें आधार कार्ड भी एक बहुत जरूरी है. कई लोगों को लगता है कि अगर उनके पास आधार कार्ड नहीं है तो आयुष्मान कार्ड बन पाना अब मुमकिन नहीं.
अगर आपमे मन में भी यह सवाल है. तो आपको बता दें ऐसा नहीं है. अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है. तब भी आप आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. सरकार ने इसके लिए और भी ऑप्शन दिए हैं. आप इसके बिना भी अप्लाई कर सकते हैं.
अगर आपके पास आधार नहीं है, तो आप वोटर आईडी, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या जन्म प्रमाण पत्र जैसे अन्य पहचान पत्रों का इस्तेमाल कर सकते हैं. सरकार ने कई डॉक्युमेंट्स को मान्यता दी है ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति बिना इलाज के न रहे.
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए यह जरूरी है कि आपका नाम लाभार्थी डेटाबेस यानी SECC लिस्ट या राशन कार्ड के आधार पर तैयार लिस्ट में शामिल हो. अगर आप उसमें हैं तो आधार कार्ड के बिना भी आप आवेदन कर सकते हैं. बस पहचान के लिए अन्य डॉक्युमेंट देने होंगे.
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आप नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC) या अस्पतालों में बने हेल्प डेस्क पर जाकर सहायता ले सकते हैं. वहां मौजूद अधिकारी दस्तावेज़ चेक करेंगे और आपकी पहचान सत्यापित होने के बाद कार्ड जारी कर सकते हैं.
आपको बता दें सरकार का उद्देश्य है कि किसी भी पात्र परिवार को इलाज से वंचित न रहना पड़े. इसलिए उन्होंने दस्तावेजों को लेकर लचीलापन रखा है. अगर आपके पास आधार नहीं है तो आप दूसरे डॉक्युमेंट्स से भी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.