आयुष्मान कार्ड वाले लोगों को इन चीजों में होती है सबसे ज्यादा परेशानी, नहीं होती सुनवाई
स्वास्थ्य सभी लोगों के जीवन का सबसे अहम हिस्सा होता है. इसमें लोगों के अच्छे खासे पैसे लग जाते हैं. जिस वजह से लोग पहले ही स्वास्थ्य संबधी समस्याओं से बचने के लिए पहले ही हेल्थ इंश्योरेंस लेकर आते हैं.
लेकिन सभी लोगों के पास हेल्थ इंश्योरेंस लेने तक के पैसे नहीं होते हैं. इसलिए इन लोगों के लिए भारत सरकार प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना चलाती है. जिसमें 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज मिलता है.
सरकार इसके लिए आयुष्मान कार्ड जारी करती है. जिसे दिखाकर योजना में रजिस्टटर्ड किसी भी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में अपना फ्री इलाज करवाया जा सकता है. लेकिन आयुष्मान कार्ड धारकों को कुछ चीजों के लिए परेशानी होती है.
आयुष्मान कार्ड धारकों को कई बार कुछ परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है. मसलन आयुष्मान योजना के तहत सिर्फ योजना में रजिस्टर्ड अस्पतालों में इलाज होता है. कई शहर ऐसे होते हैं जहां आयुष्मान योजना में रजिस्टर्ड अस्पताल कम होते हैं. तो ऐसे में लोगों को इलाज नहीं मिल पाता.
योजनाओं में लोगों से पैसे मांगे जाते हैं. कई बार बहुत से फर्जीवाडे के केस भी सामने आए हैं. ग्रामीण इलाकों में खासकर योजना के बारे में लोगों को जानकारी नहीं होती. तो ऐसे में दिक्कत ज्यादा होती है.
image 6