आयुष्मान कार्ड से एक साल में कितनी बार करवा सकते हैं इलाज, जान लीजिए काम की बात
पिछले कुछ समय से देखा जाए तो इलाज का खर्च काफी बढ़ा है. एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती होना या कोई ऑपरेशन करवाना, आम आदमी के बजट से बाहर हो जाता है है. इसलिए ही आजकल काफी लोग हेल्थ इंश्योरेंस करवा रहे हैं.
हेल्थ इंश्योरेंस कई लोगों के लिए बड़ी राहत साबित होता है. क्योंकि इसमें इलाज का खर्च बीमा कंपनी उठाती है. लेकिन हर किसी के पास इतना पैसा नहीं होता कि वो सालाना प्रीमियम भर सके. खासतौर पर गरीब वर्ग के लोगों को इलाज का खर्च निकालना भी मुश्किल होता है.
ऐसे लोगों की मदद करती है भारत सरकार साल 2018 में सरकार ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की. इस योजना के तहत परिवारों को आयुष्मान कार्ड दिया जाता है. यह एक तरह का सरकारी हेल्थ इंश्योरेंस है. जिसमें गरीब परिवारों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है.
आयुष्मान कार्ड के जरिए कार्डधारक सालाना 5 लाख रुपये तक का इलाज करवा सकता है. आयुष्मान भारत योजना में सूचीबद्ध किसी भी प्राइवेट और सरकारी अस्पताल में आयुष्मान कार्ड के तहत इलाज करवाया जा सकता है. कई लोगों के मन में सवाल आता है कि आयुष्मान कार्ड पर साल में कितनी बार इलाज करवाया जा सकता है.
तो आपको बता दें इसमें कोई तय सीमा नहीं कि साल में कितनी बार इलाज करवा सकते हैं. जब तक 5 लाख रुपये की लिमिट क्रॉस नहीं हो जाती तब तक बार-बार इलाज की सुविधा मिलती है. यानी आप जितनी बार चाहें उतनी बार इलाज करवा सकते हैं.
लेकिन जरूरी है कि आपके सभी इलाजों का खर्चा 5 लाख के अंदर ही हो. क्योंकि अगर लिमिट क्रॉस होती है तो इसके बाद आपको इलाज करवाने की सुविधा नहीं मिल पाएगी. इसलिए इस बात का खास तौर पर ध्यान रखें.