आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कहां आवेदन कर सकते हैं दिल्ली के लोग? ये है प्रोसेस
अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में ही दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली के लोगों के लिए मुफ्त इलाज की सुविधा देने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में ही प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना को मंजूरी दे दी है.
अब दिल्ली वासियों को भी प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत फ्री इलाज का लाभ मिल पाएगा. बता दें दिल्ली में लोगों को डबल बेनिफिट मिलेंगे. पूरे देश में जहां आयुष्मान योजना के तहत सिर्फ 5 लाख तक का इलाज मिलता है.
तो वहीं दिल्ली में इस योजना के तहत 10 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा. चुनाव से पहले अपने संकल्प पत्र में आज कौन है इस बात का जिक्र किया था. अब दिल्ली वासियों के मन में यह सवाल आ रहा है कि वह योजना में लाभ लेने के लिए आयुष्मान कार्ड कैसे बनवा सकते हैं.
अगर आप दिल्ली में रहते हैं. और आप आयुष्मान कार्ड बनवाना चाह रहे हैं. तो सबसे पहले आपको बताते हैं. आयुष्मान कार्ड के लिए भारत सरकार ने कुछ पात्रताएं तय की है. बाकी राज्यों की तरह दिल्ली के भी पात्र लोगों का ही आयुष्मान कार्ड बनेगा.
आप अपनी पात्रता ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. इसके लिए योजना की ऑफिशिल वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाकर 'Am I Eligible' के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर डालें, कैप्चा कोड दर्ज करें, उसके बाद जो ओटीपी आए, उससे लॉगिन कर लें.
अपना राज्य और आधार नंबर या राशन कार्ड नंबर डालकर अपनी पात्रता चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप ऑफलाइन नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर, ग्राम पंचायत या आशा कार्यकर्ता या अस्पताल में मौजूद आयुष्मान मित्र से भी सहायता ले सकते हैं. अगर आप एलिजिबल होंगे तो आगे की प्रक्रिया पूरी करके आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं.