क्या सभी अस्पतालों में होता है आयुष्मान कार्ड से इलाज? ऐसे जानें कहां मिलता फ्री इलाज
देश के जरूरतमंद और गरीब लोगों के लिए भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना बहुत मददगार साबित होती है. योजना में जारी होने वाले आयुष्मान कार्ड के जरिए साल भर में 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त कराया जा सकता है.
हालांकि कई लोगों को लगता है कि आयुष्मान कार्ड से हर अस्पताल में मुफ्त इलाज होता है. लेकिन ऐसा नहीं है. यह सुविधा सिर्फ उन्हीं अस्पतालों में मिलती है जो इस योजना से जुड़े हुए हैं. ऐसे अस्पतालों को एम्पैनल्ड हॉस्पिटल कहा जाता है.
आयुष्मान कार्ड से इलाज कराने के लिए सबसे जरूरी है यह जानना कि आपके शहर या जिले में कौन-कौन से अस्पताल इस योजना से जुड़े हैं. इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट https://hem.nha.gov.in/search पर जाना होगा.
वहां जाकर अपनी लोकेशन डालनी होगी हैं. जिसमें पिनकोड, जिले का नाम और फैसेलिटी का नाम डालकर सर्च कर सकते हैं. यहां आपको उस एरिया के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों की लिस्ट उपलब्ध हो जाएगी. जो योजना में एम्पैनल्ड हैं.
इलाज के लिए आपको बता दें अगर आपके पास आयुष्मान कार्ड है तो इलाज शुरू करने से पहले अस्पताल में उसका वेरिफिकेशन करवाना जरूरी होता है. अस्पताल के आयुष्मान मित्र या हेल्प डेस्क पर कार्ड दिखाकर यह प्रोसेस पूरी की जाती है.
आपको बता दें सभी प्राइवेट अस्पताल इस योजना में शामिल नहीं हैं. कई बड़े निजी हॉस्पिटल्स ने अलग नीतियों के चलते इसमें एम्पैनल्ड नहीं है. इसलिए इलाज से पहले यह कन्फर्म करना जरूरी है कि आपका चुना हुआ अस्पताल सूची में है या नहीं.