घर पर भूल आए हैं आयुष्मान कार्ड तो ऐसे कराएं अपना मुफ्त इलाज, जान लीजिए तरीका
स्वास्थ्य सभी लोगों के जीवन का एक बेहद जरूरी हिस्सा होता है. स्वास्थ्य सही रखने के लिए लोग बहुत सी मेहनत करते हैं. क्योंकि बीमारी में याद दूसरे किसी स्वास्थ्य संबंधी समस्या में इलाज के लिए लोगों के काफी पैसे खर्च हो जाते हैं.
तो कई लोग इलाज के महंगे खर्चे से बचने के लिए पहले ही हेल्थ इंश्योरेंस लेकर चलते हैं. भारत में सबके पास इतनी सुविधा नहीं होती की हेल्थ इंश्योरेंस ले सकें. इस तरह की जरूरतमंद लोगों की मदद सरकार करती है.
भारत सरकार ने साल 2018 में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना शुरू की है. जिसके तहत गरीब और जरूरतमंद लोगों को 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज दिया जाता है. सरकार की स्कीम का फायदा करोड़ों लोग उठा रहे हैं.
आयुष्मान भारत योजना में भारत सरकार आयुष्मान कार्ड जारी करती है. आयुष्मान कार्ड दिखाने पर आपको आयुष्मान भारत योजना में सूचीबद्ध किसी भी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में फ्री इलाज करने का अवसर मिलता है.
लेकिन कई बार देखा गया है लोगों से आयुष्मान कार्ड खो जाता है या वह उसे घर पर भूल आते हैं. तो ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नहीं है. अगर आप अपना आयुष्मान कार्ड घर पर भूल गए हैं. तब भी आप फ्री इलाज की सुविधा का लाभ ले सकते हैं.
बिना आयुष्मान कार्ड के इलाज के लिए आपको अस्पताल में मौजूद आयुष्मान मित्र की डेस्क पर जाना होगा. वहां आपको उसे अपनी समस्या बतानी होगी. इसके बाद आपको आयुष्मान कार्ड से लिंक अपना मोबाइल नंबर बताना होगा. इसके बाद वह आपकी पहचान वेरीफाई करेगा. और आप अपना इलाज करवा सकेंगे.