Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कितनी होनी चाहिए आपकी सालाना कमाई?
ऐसे ही गरीबों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से आयुष्मान भारत योजना शुरू की गई, जिसमें उन्हें पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जाता है.
आयुष्मान योजना के तहत लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं, जिन्हें दिखाने के बाद वो प्राइवेट या सरकारी अस्पताल में अपना इलाज करा सकते हैं.
अब कई लोगों को ये नहीं पता होता है कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए उनकी आय कितनी होनी चाहिए. ऐसे लोग इसी वजह से आवेदन भी नहीं कर पाते हैं.
इस योजना के तहत परिवार के सदस्यों की आयु या फिर लिंग को लेकर कोई नियम नहीं है. यानी परिवार का हर सदस्य इसका लाभ उठा सकता है.
आयुष्मान योजना के तहत आय सीमा की अगर बात करें तो जिन लोगों की सालाना कमाई 1.80 लाख रुपये है, उन्हें योजना का लाभ मिल सकता है.
जिन परिवारों में 16 से 59 साल का कोई वयस्क कमाने वाला नहीं है, जिन लोगों का कच्चा घर है, जो दिहाड़ी मजदूर हैं या फिर जो लोग एससी-एसटी कैटेगरी में आते हैं वो भी योजना का लाभ ले सकते हैं.