Ayushman Bharat Yojana: क्या आयुष्मान भारत योजना का कवर होगा दोगुना? जानें इस योजना में क्या हो सकता है बदलाव
बजट में सरकार बताती है कि आने वाले साल में किन चीजों पर खर्च किया जाएगा और जनता के लिए क्या-क्या चीजें सस्ती या महंगी हो जाएंगीं. इसके अलावा टैक्स को लेकर भी खूब चर्चा होती है.
इसी आम बजट में कई तरह की नई योजनाओं और पुरानी योजनाओं में बदलाव का ऐलान भी होता है. यही वजह है कि अब कुछ योजनाओं में बदलाव की उम्मीद लगाई जा रही है.
बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार अपनी सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम आयुष्मान भारत योजना में भी बदलाव कर सकती है. जिसमें इस योजना में मिलने वाले कवर को पांच लाख से बढ़ाकर 10 लाख तक किया जा सकता है.
हालांकि बजट को लेकर ये सिर्फ उम्मीदे हैं, इसकी जानकारी सरकार की तरफ से पहले नहीं दी जाती है. वित्त मंत्री के बजट भाषण में ही पता चलेगा कि वाकई देशभर के लोगों को बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है या फिर नहीं...
फिलहाल देशभर के गरीब लोगों और 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जाता है.
इस योजना की खास बात ये है कि इसमें कई प्राइवेट अस्पताल भी शामिल होते हैं, जहां किसी भी गंभीर बीमारी का इलाज मुफ्त में करवाया जा सकता है. हालांकि कई बार ये पांच लाख का कवर काफी नहीं पड़ता है, ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि सरकार इसे बढ़ाएगी.