70 साल से ज्यादा है उम्र तो इस ऐप से ही बनवा सकते हैं अपना आयुष्मान कार्ड, जान लीजिए आसान तरीका
सरकार ने साफ कर दिया है कि ऐसे सीनियर सिटीजन्स अपना डिजिटल हेल्थ कार्ड सिर्फ आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) ऐप से बना सकते हैं. इसमें आधार कार्ड और उम्र का डेटा पहले से जुड़ा होता है, इसलिए अलग से कोई दस्तावेज देने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
अब अगर आप या आपके घर में कोई ऐसा बुज़ुर्ग है, जिसकी उम्र 70 साल या उससे ज़्यादा है, तो हेल्थ कार्ड बनवाने का पूरा प्रोसेस अब मोबाइल फोन से ही हो सकता है. इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में “ABHA” यानी आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट ऐप को डाउनलोड करें.
यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल स्टोर, दोनों पर मुफ्त में उपलब्ध है. ऐप खोलने के बाद सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें, फिर OTP के जरिए लॉगिन करें. इसके बाद आधार कार्ड से लिंक जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि और पता ऑटोमैटिक ऐप में आ जाएगा.
फिर ऐप आपसे एक ABHA नंबर (14 अंकों की हेल्थ आईडी) बनाने को कहेगा. ये नंबर बनने के बाद ही आप आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन हेल्थ कार्ड बनवा सकते हैं.
70 साल से ऊपर वालों के लिए कोई और दस्तावेज अपलोड करने की जरूरत नहीं होती. सारी जानकारी आधार से ली जाती है. एक बार ABHA नंबर जनरेट हो गया तो आपका हेल्थ कार्ड कुछ ही मिनटों में बन जाएगा, जिसे PDF में डाउनलोड कर सकते हैं या किसी नजदीकी CSC सेंटर से प्रिंट भी करा सकते हैं.
इस पूरे प्रोसेस में कहीं भी लाइन में लगने, फार्म भरने या फोटोकॉपी करवाने की जरूरत नहीं है. सरकार ने यह सब डिजिटल और बुजुर्गों के लिए आसान इसलिए बनाया है ताकि वे इलाज के अधिकार से वंचित न रह जाएं.