ATM Card Fraud: एटीएम से पैसे निकालते हुए इन बातों का जरूर रखें खयाल, बैंक खाता हो सकता है साफ
एबीपी लाइव | 21 Mar 2024 05:46 PM (IST)
1
एटीएम पर आपकी एक गलती से आपका पूरा बैंक खाता साफ हो सकता है, कई लोग आपकी इस लापरवाही का इंतजार कर रहे होते हैं. इसीलिए कुछ बातों का खयाल रखना जरूरी है.
2
जब भी आप एटीएम में अपना पिन डालें तो अपने हाथ से इसे कवर कर लें, आपके पीछे खड़े शख्स को आपका पिन पता नहीं लगने दें.
3
अपने पिन की डीटेल्स किसी के साथ भी शेयर नहीं करें, साथ ही किसी भी मैसेज या कॉल पर भी अपना पिन किसी को नहीं बताएं.
4
कई लोग एटीएम कार्ड के कवर पर ही अपना पिन लिखकर रख देते हैं, ये काफी खतरनाक हो सकता है और आपके साथ ठगी हो सकती है.
5
अपना पिन काफी आसान नहीं रखें, अक्सर लोग अपनी डेट ऑफ बर्थ या फिर मोबाइल नंबर के आखिरी अंक को पिन बना लेते हैं.
6
पैसे नहीं निकलने की स्थिति में किसी भी अनजान को अपना एटीएम बिल्कुन न दें, इससे आपके एटीएम की क्लोनिंग हो सकती है.