Indian Railway: ओडिशा की खूबसूरती दिखाएगी अंगुल-सुकिंडा नई रेलवे लाइन, यहां देखें तस्वीरें
ओडिशा में अंगुल सुकिंडा के बीच नई रेलवे लाइन डाली जा रही है. इस प्रोजेक्ट का 82 फीसदी कार्य पूरा हो गया है. रेलमंत्री ने 2022-23 के रेल बजट में ओडिशा के लिए दस हजार 788 करोड़ रुपये से अधिक आवंटित किये थे. जिनमें से आठ नई रेल लाइन बिछनी थीं. लगभग 1806 करोड़ रुपये से दूसरी रेलवे लाइन का कार्य किया जा रहा है.
ओडिशा में रेल लाइन के दोहरीकरण के लिए करीब 8700 करोड़ रुपये की व्यवस्था. इस प्रोजेक्ट में अंगुल सुकिंडा के बीच 82 फीसदी कार्य पूरा हो गया है. इस रेलवे लाइन पर 23 बड़े ब्रिज तैयार किये जा रहे हैं. इनमें से 20 का कार्य पूरा हो गया है.
इस रेलवे लाइन पर 58 रोड ओवर ब्रिज और अंडर ओवर ब्रिज तैयार किये जा रहे हैं. ट्रैक लिंकिंग का कार्य 76 किमी का पूरा हो चुका है.
ओडिशा में ट्रांसपोर्ट को तेज स्पीड प्रदान करने के लिए यह रेलवे लाइन काफी फायदेमंद साबित होगी. यह लाइन किफायती के साथ-साथ वैकल्पिक साधन भी प्रदान करेगी. यात्रियों के आवागमन के साथ इस रेलवे लाइन पर कोयले और लोह अयस्क की आवाजाही को बढ़ावा मिलेगा.