Air Conditioner Tips: एसी में क्या होता है एक और डेढ़ टन? जानें आपके कमरे के लिए कौन सा बेहतर
जिन लोगों के घर पर एसी नहीं है, वो लोग भी इस गर्मी का कहर देखते हुए अब एसी लेने का प्लान कर रहे हैं.
एसी लेते हुए आमतौर पर लोगों के मन में कई सवाल होते हैं. एक सवाल ये भी होता है कि एसी में एक या डेढ़ टन क्या होता है और कौन सा आपके घर के लिए बेहतर रहेगा.
एसी में टन का मतलब वजन से नहीं होता है. ये एसी की कूलिंग कैपेसिटी को बताता है. यानी जितने ज्यादा टन का एसी होगा, उतनी ही ज्यादा कूलिंग होगी.
हीट को ब्रिटिश थर्मल यूनिट यानी BTU में मापा जाता है. एक टन का एसी करीब 12 हजार BTU गर्म हवा को हटा सकता है. इसी तरह डेढ़ टन का एसी ज्यादा हवा को ठंडा करने का काम करता है.
अगर आपका कमरा 100 से 130 स्कॉयर फीट का है तो आपको एक टन का एसी खरीदना होगा, वहीं अगर इससे बड़ा कमरा है तो आपको डेढ़ टन का एसी लेना चाहिए.
एसी की कैपेसिटी को ऐसे समझ सकते हैं कि अगर आपका कमरा 200 स्कायर फीट से ज्यादा बड़ा है और आप एक टन का एसी लगा लेते हैं तो कमरा जल्दी ठंडा नहीं होगा. साथ ही एसी पर भी दबाव बढ़ेगा.