किसानों के लिए सरकार ने शुरू की एग्रीश्योर योजना, किसानों को स्टार्टअप शुरू करने के लिए मिलेंगे पैसे
इस योजना के तहत भारत सरकार देश के 13 करोड़ से ज्यादा किसानों को सालाना 6000 रुपये तक का लाभ देती है. वहीं अब सरकार ने देश के किसानों के लिए एक और नई योजना शुरू कर दी है. देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले साल इस योजना को लांच किया था.
इस योजना का नाम है एग्रीश्योर योजना. यह एग्री टेक स्टार्टअप स्कीम है. जिसमें किसानों को वित्तीय सहायता दी जाएगी उनका स्टार्टअप शुरू करने के लिए. सरकार ने इस योजना के लिए अलग से बजट भी तय किया है.
एग्रीश्योर योजना का पूरा नाम एग्रीकल्चर फंड फॉर स्टार्टअप एंड रूरल एंटरप्राइजेज है. इसके जरिए कृषि और ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग तकनीक और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है. अगर कोई किसान कृषि क्षेत्र में स्टार्टअप खोलना चाहता है. तो सरकार उसे आर्थिक सहायता देगी.
भारत सरकार के कृषि मंत्रालय और राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक इन सभी ने मिलकर इस फंड की शुरुआत की है. यह कुल 750 करोड़ रुपये का फंड है. जिससे युवाओं के बीच कृषि क्षेत्र में आय अर्जित करने के नए मौके पैदा किए जाएंगे.
सरकार द्वारा शुरू की गई एग्रीश्योर योजना में तहत, स्टार्टअप्स शुरू करने के लिए 25 करोड़ रुपये तक का निवेश मिल सकता है. हालांकि, इसमें कई बातों का ध्यान रखा जाएगा. जिससे रकम की संख्या कम भी हो सकती हैं.
अगर किसी को एग्रीश्योर योजना में लाभ लेने के लिए अप्लाई करना है. तो वह राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक यानी नाबार्ड के निवेश प्रबंधक से संपर्क कर सकता है. या फिर इसके लिए agrisure@nabard.org पर मेल भी किया जा सकता है.