एसी को लगातार कितने घंटे तक चला सकते हैं आप? जरूर जान लें इस सवाल का जवाब
भीषण गर्मी के चलते इस मौसम में लोग घरों से बाहर कम ही निकल रहे हैं. लेकिन गर्मी इतनी है कि लोगों का घरों में रहना भी काफी मुश्किल हो रहा है.
गर्मी से बचने के लिए लोग काफी तरीके आजमा रहे हैं. बहुत से लोग घरों में एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिससे गर्मी में थोड़ी राहत मिल रही है.
इस मौसम में बहुत से लोग लगातार एसी का इस्तेमाल करते हैं. जिससे कमरा ठंडा बना रहता है. लेकिन आपको ये पता है. कितने घंटे लगातार एसी चला सकते हैं.
तो बता दें एसी के इस्तेमाल की के लिए कोई लिमिट तय नहीं की गई. जिससे पता चल सके आप कितने घंटे लगातार एसी चला सकते हैं.
लेकिन विशेषज्ञों की मानें तो एसी को लगातार 10 से 12 घंटे से ज्यादा नहीं चलाना चाहिए. क्योंकि इससे एसी के खराब होने का खतरा बढ़ जाता है. और बिल भी ज्यादा आता है.
इसलिए एसी को इस्तेमाल करते वक्त आपको कुछ घंटों के बीच-बीच उसे ऑफ कर देना चाहिए. ताकि एसी के कंप्रेशर को रेस्ट मिल सके.