क्या बार-बार एसी ऑन ऑफ करने से कम आता है बिजली का बिल, जानें इसका जवाब
गर्मी से बचने के लिए लोग घरों में कूलर और एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन कूलर के मुकाबले एसी थोड़ी महंगी आती है.
पर कूलर के मुकाबले एसी गर्मी से जल्दी राहत देती है. जहां एसी थोड़ी महंगी आती है. उसके इस्तेमाल से बिजली का बिल भी ज्यादा आता है.
लेकिन एसी चलाते वक्त अक्सर लोगों के मन में यह सवाल आता है कि क्या एसी बार-बार ऑन ऑफ करने से बिजली का बिल कम आता है.
अगर आप लंबे समय तक एसी चलाते हैं. तो आपका कमरा काफी ठंडा बना रहता है. इस दौरान अगर आप एसी बंद कर देंगे कुछ देर के लिए तो भी कमरे में ठंडक बनी रहेगी.
एसी बीच-बीच में बंद होती रहेगी. तो बिजली का खपत भी कम होगी. इससे बिजली का बिल भी कम आएगा. इसलिए एसी को बीच-बीच में ऑन ऑफ करते रहना चाहिए.
तो वहीं इसके साथ ही एसी को बीच में ऑन ऑफ होने से रेस्ट मिलती है. इससे एसी पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता हैं. और एसी ज्यादा देर तक चलती है.