बारिश में एसी चलाते वक्त की ये गलतियां, तो हो सकता है नुकसान
अगर बात की जाए तो दिल्ली एनसीआर में पिछले 24 घंटे में बरसात में खूब भिगाया है. जिसके चलते पारा भी काफी नीचे आया है.
लेकिन अभी भी गर्मी इतनी है कि लोगों को एसी का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. लेकिन बरसात के समय एसी चलाते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
अगर हल्की-हल्की बारिश हो रही है तो ऐसे में आप नार्मल टेंपरेचर पर एसी चला सकते हैं. इससे आपको पर्याप्त कूलिंग मिलती रहेगी.
लेकिन अगर बारिश बहुत तेज है तो फिर आपको एसी कुछ देर के लिए बंद कर देना चाहिए. क्योंकि ऐसे में एसी के अंदर पानी जा सकता है. जिससे वायरिंग में दिक्कत आ सकती है और एसी खराब हो सकती है.
बरसात के मौसम बिजली भी बीच-बीच में कट जाती है. जिससे एसी एकदम से बंद हो जाती है. इसका एसी पर निगेटिव प्रभाव पड़ता है.
अगर आपको लग रहा है कि बरसात के मौसम में एसी में कोई दिक्कत आ रही है. तो टेक्नीशियन को बुलाकर उसे चेक जरूर करवाएं. नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता है.