बरसात के मौसम में भूलकर भी न करें ये गलती, नहीं तो एसी में लग सकती है आग
कई घरों में अभी भी एसी का इस्तेमाल किया जा रहा है. हालांकि पिछले महीने के मुकाबले फिलहाल एसी कम चलाना पड़ रहा है.
बरसात के मौसम में एसी का इस्तेमाल करते वक्त लोगों को खास एहतियात बरतने की जरूरत होती है. नहीं तो फिर एसी में खराबी आ सकती है.
एसी की आउटडोर यूनिट सामान्य तौर पर छत पर रखी होती है. बरसात के मौसम में छत पर खूब पानी जमा हो जाता है. जिससे आउटडोर यूनिट में लगे तारों के खराब होने की संभावना बढ़ जाती है.
इसलिए बरसात के मौसम में आउटडोर यूनिट को अच्छे से चेक करते रहना चाहिए. अगर उसमें शॉर्ट सर्किट हुआ तो आज भी लग सकती है. इसलिए उसे ढक देना चाहिए. ताकि उसमें पानी के चलते कोई खराबी ना आए.
बरसात के मौसम में बिजली काफी कटती है. इस मौसम में अगर आप लगातार एसी चलते हैं तो बार-बार बिजली जाने से वोल्टेज फ्लकचुएशन हो सकता है.
इसके चलते एसी खराब हो सकती है. इसीलिए जब इलेक्ट्रिसिटी चली जाए तो एसी को स्विच से बंद करना चाहिए. एसी की अच्छी हेल्थ के लिए समय-समय पर सर्विस करवाना भी जरूरी रहता है.