क्या लगातार एसी और कूलर चलाने से भी घर में लग सकती है आग? ये है सही जवाब
एबीपी लाइव | 16 May 2024 09:38 PM (IST)
1
गर्मी के मौसम में अधिकतर लोग दिनभर, रातभर यानी 24 घंटे एसी और कूलर का इस्तेमाल करते हैं.
2
कुछ लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि क्या कूलर और एसी का इस्तेमाल करने से आग लग सकती है?
3
बता दें कि लगातार एसी और कूलर चलाने के कारण गर्मी की वजह से इनमें शॉर्ट सर्किट हो सकता है.
4
इससे बचने के लिए आप बिजली की वायरिंग की जांच करवा ले और एसी, कूलर की समय-समय पर सर्विस कराते रहें.
5
अगर एसी या कूलर में आग लग जाती है, तो तुरंत उस पर पानी डाल, आग को बुझाने का प्रयास करें.
6
ऐसा होने पर सबसे पहले आप अपने पड़ोसी को इन्फॉर्म करें और इलेक्ट्रीशियन या फायर ब्रिगेड की मदद लें.