आधार कार्ड में बचपन की फोटो बदलवाने का क्या है तरीका? ये रहा पूरा प्रोसेस
कई बार उम्र बढ़ने के बाद आधार में फोटो इतनी अलग हो जाती है कि पहचान पर सवाल उठने लगते हैं. ऐसी स्थिति में लोग आधार दिखाने से कतराने लगते हैं. अगर आप भी इस झिझक से बचना चाहते हैं. तो आधार कार्ड में फोटो बदलवाना ही बेहतर ऑप्शन है.
आधार में फोटो बदलवाने की सुविधा UIDAI की ओर से दी जाती है. हालांकि नाम पता या मोबाइल नंबर की तरह फोटो को ऑनलाइन अपडेट नहीं किया जा सकता. इसके लिए आधार एनरॉलमेंट या सर्विस सेंटर जाना जरूरी होता है.
वहीं पर आपकी नई फोटो क्लिक की जाती है और बायोमेट्रिक प्रोसेस पूरी होती है. फोटो अपडेट कराने के लिए सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होता है. यहां My Aadhaar सेक्शन में जाकर Enrollment and Update Forms का ऑप्स मिलेगा.
इस फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिंट निकालना होता है और उसमें अपनी जरूरी जानकारी भरनी होती है. भरा हुआ फॉर्म लेकर नजदीकी आधार सर्विस सेंटर पर जाना होता है. वहां आपके फॉर्म की जांच की जाती है. इसके बाद आपकी नई फोटो ली जाती है और आइरिस स्कैन किया जाता है.
पूरी प्रोसेस UIDAI के नियमों के तहत होती है. जिससे किसी तरह की गलती न रहे. फोटो अपडेट कराने के लिए फिक्स फीस देना होता है. इसके लिए 100 रुपये फीस ली जाती है. जिसमें जीएसटी भी शामिल होता है. प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको एक URN नंबर दिया जाता है.
इसी नंबर की मदद से आप अपने आधार अपडेट की स्थिति चेक कर सकते हैं. आधार में फोटो अपडेट होने में आमतौर पर 30 से 90 दिन का समय लग सकता है. इस दौरान आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर URN नंबर डालकर स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं.