आधार कार्ड से जुड़े सारे काम हो जाएंगे एक जगह, जानें पूरी डिटेल्स
इन दस्तावेजों में बात की जाए तो पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड और आधार कार्ड जैसे कई दस्तावेज शामिल होते हैं. जो अलग-अलग जरूरतों के लिए अलग-अलग मौकों पर आपके काम आते हैं.
इनमें आधार कार्ड ऐसा दस्तावेज है. जो भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला दस्तावेज है. देश की तकरीबन 90 फीसदी से ज्यादा आबादी के पास यह मौजदू है. स्कूल-कॉलेज में एडमिशन लेने से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने तक में इसकी जरूरत पड़ती है.
आधार कार्ड यूआईडीएआई के द्वारा जारी किया जाता है. यह एक अहम पहचान दस्तावेज है. कई बार आधार कार्ड में कुछ गलत जानकारियां दर्ज हो जाती हैं. जिन्हें बाद में सही करवाना पड़ता है. तो कई बार पुराने मोबाइल नंबर और पुराने एड्रेस चेंज करवाने होते हैं.
अलग-अलग जानकारी को चेंज करवाने के लिए यूआईडीएआई की ओर से सुविधा दी जाती है. एक बायोमेट्रिक और दूसरी डेमोग्राफिक, इसके अलावा कई बार कुछ जानकारियां अपडेट भी करवानी होती है. जैसे नाम में कुछ अपडेट करवाना हो.
आपका यह सभी काम एक ही जगह हो जाते हैं. इसके लिए आपको अलग-अलग जगहों पर जाने की जरूरत नहीं होती. आप आधार सेवा केन्द्र जाकर आधार से जुड़े हुए सभी काम एक ही जगह करवा सकते हैं.
इसके लिए आपको अपॉइंटमेंट लेना होगा. जो आप ऑनलाइन आधार बेवसाइट https://appointments.uidai.gov.in/bookappointment.aspx?AspxAutoDetectCookieSupport=1 पर जाकर अपनी सिटी के हिसाब से ले सकते हैं.