आधार कार्ड अपडेट कराने में कितने लगते हैं रुपये? यहां देख लीजिए पूरी लिस्ट

इन दस्तावेजों में जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है. वह है आधार कार्ड. आधार कार्ड देश की 90 फीसदी आबादी के पास मौजूद है. स्कूल-काॅलेज में एडमिशन लेने से लेकर योजनाओं के लाभ लेने तक में आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ जाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
अक्सर देखने को मिलता है कि लोग आधार कार्ड का आवेदन देते वक्त कुछ जानकारियां गलत दर्ज करवा देते हैं. लेकिन यूआईडीएआई आपको आधार में जानकारी अपडेट करवाने का ऑप्शन देता है. आधार में जानकारी अपडेट करवाने के लिए आपको फीस देनी होती है.

आधार कार्ड को भारत में यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी यूआईडीएआई संचालित करती है. यूआईडीएआई ने आधार कार्ड में जानकारी अपडेट करवाने के लिए फीस तय की है. आप किस तरह की जानकारी अपडेट करवा रहे हैं उस हिसाब से फीस लगती है.
अगर आप आधार कार्ड में बायोमेट्रिक जानकारी बदलवा रहे हैं. तो इसके लिए आपको 100 रुपये की फीस देनी होती है. वहीं अगर आप डेमोग्राफिक जानकारी में बदलाव करवा रहे हैं. तो इसके लिए आपको 50 रुपये की फीस देनी होती है.
जैसे अगर आप आधार कार्ड में अपना नाम, घर का पता, जन्म तिथि और लिंग इनमें से कोई जानकारी अपडेट करवा रहे हैं. तो इसके लिए आपको 50 रुपये की फीस देनी होगी. क्योंकि यह सब जानकारी डेमोग्राफिक जानकारी होती है.
वहीं अगर आप अपने फिंगरप्रिंट और आइरिस की जानकारी में बदलाव करवाना चाहते हैं. तो फिर आपको इसके लिए 100 रुपये देने होंगे. क्योंकि यह जानकारी बायोमेट्रिक जानकारी के तहत आती है. आप एक साथ सभी जानकारी अपडेट करवा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -