असली है आधार कार्ड या फिर नकली है, इस तरह लगा सकते हैं पता
साल 2010 में भारत में पहला आधार कार्ड बनाया गया था. तब से लेकर अब तक भारत की 90 फीसदी आबादी का आधार कार्ड बन चुका है.
आधार कार्ड की जरूरत बहुत से कामों में पड़ती है. स्कूल कॉलेज में एडमिशन लेने से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने तक आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है.
भारत में आधार कार्ड यूआईडीएआई द्वारा संचालित किया जाता है. आधार कार्ड में अगर कोई गलती हो जाए तो उसे सही करवाया जा सकता है.
लेकिन क्या आपको पता है नकली आधार कार्ड भी बनाए जा रहे है. लेकिन आप खुद ही चेक कर सकते हैं. आपके पास जो आधार कार्ड है वह नकली है या असली. आपको यह चेक करने के लिए सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/check-aadhaar-validity पर जाना होगा.
इस लिंक पर पहुंचने के बाद आपको स्क्रीन पर वेरिफिकेशन पेज दिखेगा. यहां आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद आपको प्रोसिड पर क्लिक करना होगा.
अगर आपका आधार कार्ड यूआईडीआई द्वारा प्रमाणित है यानी असली है तो आपको स्क्रीन पर लिखा दिखेगा 'ये मौजूद है'. या फिर 'Exists' लिखा दिखाई देगा. इसके साथ ही आपके आधार कार्ड से लिंक नंबर के आखिरी तीन नंबर भी मौजूद होंगे.