आधार कार्ड में एक साथ कितनी चीजें अपडेट करवा सकते हैं आप? जान लीजिए जवाब
इन दस्तावेजों में जो मैं ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट और आधार कार्ड जैसे दस्तावेज होते हैं. इनमें जो सबसे आम दस्तावेज होता है वह आधार कार्ड होता है. भारत की तकरीबन 90 प्रतिशत आबादी के पास आधार कार्ड मौजूद है.
आधार कार्ड बनवाते वक्त अगर आपने कोई गलत जानकारी दर्ज करवा दी है. तो फिर उसे आप बाद में अपडेट करवा सकते हैं.
यूआईडीएआई आपको आधार कार्ड में एक साथ कई चीजें अपडेट करवाने की सुविधा भी देता है. आप चाहें तो एक बार में ही सभी चीजें अपडेट करवा सकते हैं.
इनमें अपना नाम, पिता का नाम ,अपना पता, जन्मतिथि, लिंग, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसी चीजें शामिल हैं.
ˀǎआप अपने नजदीकी आधार कार्ड सेंटर जाकर इन चीजों को अपडेट करवा सकते हैं. इसके लिए आपको ₹50 की फीस चुकानी होगी.
वहीं अगर आप अपना सिर्फ एड्रेस बदलना चाहते हैं तो आप घर बैठे ही बदल सकते हैं. 14 सितंबर तक आपको आधार कार्ड फ्री में अपडेट करने का मौका है.