आधार कार्ड में कितनी बार बदल सकते हैं मोबाइल नंबर, नहीं पता होगा आपको
इनमें देखा जाए तो आधार कार्ड भारत में इस्तेमाल होने वाला सबसे काॅमन दस्तावेज है. देश की तकरीबन 90 फीसदी से ज्यादा आबादी आधार कार्ड का इस्तेमाल करती है. स्कूल-काॅलेज में एडमिशन लेने से लेकर सरकारी योजनाओं के लाभ तक में इसका इस्तेमाल होता है.
कई बार आधार कार्ड बनवाते वक्त अक्सर लोग उसमें गलत जानकारियां दर्ज करवा देते हैं. इसके बाद उन्हें आगे चलकर परेशानी का सामना करना पड़ता है. लेकिन यूआईडीएआई की ओर से आधार कार्ड में जानकारी अपडेट करवाने का ऑप्शन मिलता है.
इसमें कुछ जानकारियां ऐसी होती हैं. जिन्हें आप कई बार अपडेट करवा सकते हैं. तो वहीं कुछ जानकारियां ऐसी होती है जो आप ज्यादा बार अपडेट नहीं करवा सकते. एड्रेस ऐसी जानकारी है जिसे जितनी बार चाहे उतनी बार अपडेट करवाया जा सकता है.
लेकिन क्या आपको पता है आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कितनी बार अपडेट करवा सकते हैं. इसे लेकर यूआईडीएआई यानी यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया का क्या नियम है. नहीं पता तो फिर चलिए बताते हैं.
आपको बता दें आधार कार्ड में मोबाइल नंबर भी एड्रेस की तरह जितनी बार चाहे उतनी बार बदलवाया जा सकता है. इसके लिए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी यूआईडीएआई की ओर से किसी प्रकार की कोई सीमा तय नहीं की गई है.
इसके अलावा बात की जाए तो कई जानकारियां ऐसी हैं. जिन्हें आप सिर्फ एक बार ही बदलवा सकते हैं. इनमें डेट ऑफ बर्थ में बदलाव, जेंडर में बदलाव जैसे बदलाव शामिल हैं. बता दें इन बदलावों करवाने के लिए आपको आधार सेंटर जाकर करवाना होगा.