आधार कार्ड में एक साथ कितनी चीजें अपडेट कर सकते हैं आप? ये है नियम
इन दस्तावेजों में बात की जाए तो पैन कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड और आधार कार्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज शामिल हैं. इनमें जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला दस्तावेज है वह है आधार कार्ड.
भारत की तकरीबन 90 फ़ीसदी आबादी के पास आधार कार्ड मौजूद है. स्कूल-कॉलेज में एडमिशन लेने से लेकर बहुत सी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने तक में आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ जाती है.
आधार कार्ड बनवाते वक्त कई लोग कुछ गलत जानकारियां दर्ज करवा देते हैं. जिनमें डेट ऑफ बर्थ, नाम की स्पेलिंग, उम्र ऐसी कुछ चीजें गलत हो जाती हैं. हालांकि UIDAI की ओर से आपको बाद में इन्हें अपडेट करवाने का मौका मिल जाता है.
आधार कार्ड में जानकारी अपडेट करवाने के लिए आपको एक तय फीस चुकानी होती है. इसके अलावा आपको सही जानकारी से जुड़ा वैलिड सर्पोटिंग डॉक्युमेंट्स भी अपलोड करना होता है. तभी अपडेट प्रोसेस कंप्लीट होती है.
कई लोगों के मन में यह सवाल भी आता है. अगर आधार कार्ड में एक से ज्यादा जानकारियां गलत हैं. तो क्या उन्हें एक साथ सही करवाया सकता है. यानी आधार कार्ड में एक साथ कितनी चीजें अपडेट करवाई जा सकतीं हैं.
तो आपको बता दें इसे लेकर UIDAI की ओर से किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं लगाई है. कोई भी आधार कार्ड इस्तेमाल करने वाला नागरिक एक साथ चाहे तो सारी जानकारी अपडेट करवा सकता है. इसके लिए अलग से कोई फीस भी नहीं देनी होगी.