इन चीजों के साथ आधार लिंक कराना है जरूरी, नहीं तो रुक जाएंगे आपके तमाम काम
इन दस्तावेजों में जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला दस्तावेज है वह है आधार कार्ड. स्कूल कॉलेज में एडमिशन लेने से लेकर तक सरकारी योजनाओं के लाभ लेने तक में आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ जाती है.
भारत सरकार ने आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक करना जरूरी कर दिया है. अगर आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक नहीं होता तो फिर आपका पैन कार्ड काम नहीं कर पाएगा. इसके अलावा बैंक में भी आधार कार्ड लिंक होना जरूरी है.
इतना ही नहीं पैन कार्ड और बैंक के अलावा भी कई ऐसी चीजें हैं. जहां आपको आधार कार्ड लिंक करवाना जरूरी होता है. जैसे अगर आप कोई मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर रहे हैं. उसमें भी आधार कार्ड लिंक करवाना जरूरी होता है.
इसके अलावा अगर आप पीएफ खाता धारक हैं. अगर आपके पीएफ खाते से आधार कार्ड लिंक होता है. तो आपके क्लेम का निपटारा जल्दी हो जाता है. आधार कार्ड लिंक नहीं होने पर इसमें काफी समय लगता है. बता दें ईपीएफओ ने आधार कार्ड लिंक करना अनिवार्य कर दिया है.
अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने जा रहे हैं तब भी आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी. बिना आधार कार्ड के आप आपके ड्राइविंग लाइसेंस की एप्लीकेशन स्वीकार नहीं की जाएगी ड्राइविंग लाइसेंस में भी आधार कार्ड लिंक करवाना मैंडेटरी है.
सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे लोगों के लिए भी आधार कार्ड लिंक करवाना काफी जरूरी है. हाल ही में सरकार ने राशन कार्ड धारकों को लेकर इस बारे में एक नोटिफिकेशन जारी किया था. जिन राशन कार्ड धारकों का आधार लिंक नहीं होगा. उनके राशन कार्ड कैंसिल कर दिए जाएंगे