व्हाट्सएप से मिनटों में डाउनलोड करें अपना आधार कार्ड, जानें सबसे आसान तरीका
अब लोगों को आधार साथ रखने की जरूरत नहीं होगी. क्योंकि सरकार ने WhatsApp के जरिए आधार डाउनलोड करने की सुविधा शुरू की है. इसके लिए UIDAI की वेबसाइट खोलने या लंबी प्रक्रिया से गुजरने की जरूरत नहीं.
आप MyGov हेल्पडेस्क चैटबॉट के जरिए आप सीधे मोबाइल पर PDF में आधार ले सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में MyGov हेल्पडेस्क का आधिकारिक नंबर +91-9013151515 सेव करें. इसके बाद WhatsApp खोलें और इस नंबर पर “Hi” या “नमस्ते” भेजें.
कुछ सेकंड में चैटबॉट का जवाब आएगा. यहां आपको अलग-अलग सर्विस ऑप्शन दिखेंगे. जिनमें से DigiLocker Services चुनना होगा. DigiLocker Services पर टैप करते ही सिस्टम आपसे अकाउंट की जानकारी मांगेगा. अगर आपका DigiLocker अकाउंट नहीं है. तो पहले ऐप या वेबसाइट से अकाउंट बनाना जरूरी है.
ध्यान रखें कि अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए. जिनका अकाउंट पहले से बना है. वह सीधे अगला स्टेप पूरा कर सकते हैं. अब आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर भेजना होगा. इसके बाद आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. OTP डालते ही वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा.
OTP वेरिफाई होते ही DigiLocker में सेव डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट सामने आएगी. अगर आपका आधार पहले से DigiLocker में सेव है. तो वह लिस्ट में दिखाई देगा. आधार के सामने जो नंबर दिखे उसे भेज दें. कुछ ही देर में WhatsApp पर पासवर्ड-प्रोटेक्टेड PDF आधार मिल जाएगा.
आपको बता दें कि यह तरीका उन्हीं लोगों के लिए काम करेगा जिन्होंने पहले से DigiLocker में आधार सेव किया हो. अगर आपने अब तक ऐसा नहीं किया है. तो एक बार जरूर सेव कर लें. इससे आगे चलकर कभी भी, कहीं भी आधार कार्ड तुरंत डाउनलोड कर पाएंगे.