क्या नागरिकता और डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ नहीं है आधार कार्ड? जान लीजिए जवाब
इन दस्तावेजों में पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड जैसे दस्तावेज शामिल होते हैं.
इन सब में अगर बात की जाए तो आधार कार्ड सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला दस्तावेज है भारत की तकरीबन 90 % आबादी के पास आधार कार्ड मौजूद.
इस लिहाज से आधार कार्ड सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला डॉक्यूमेंट है. लेकिन आधार कार्ड को आप किन जगहों पर इस्तेमाल कर सकते हैं पता है आपको?
बहुत से लोगों को लगता है आधार कार्ड को नागरिकता के प्रमाण के लिए और जन्मतिथि के प्रमाण के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. लेकिन क्या वाकई ऐसा कर सकते हैं?
तो बता दें आधार कार्ड को नागरिकता के प्रमाण के लिए और जन्मतिथि के प्रमाण के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते.
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा साल 2018 में एक ज्ञापन देकर इस बात को स्पष्ट किया गया था कि आधार कार्ड जन्मतिथि का प्रमाण पत्र नहीं है. यह सिर्फ एक पहचान और पते के प्रमाण पत्र के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है.