Photos: तिरंगे में लिपटकर निकला उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान का जनाजा, देखिए आखिरी तस्वीरें
दुनियाभर में मशहूर शास्त्रीय गायक उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान साहब का 89 साल की उम्र में मुम्बई के बांद्रा स्थित अपनी ही घर में निधन हो गया. तकरीबन 15 साल पहले वो ब्रेन स्ट्रोक का शिकार हो गए थे और उन्हें लकवा मार गया था.
हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायन के क्षेत्र में दुनिया भर में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले गुलाम मुस्तफा खान ने 'उमराव जान', 'आगमन', 'बस्ती', 'श्रीमान आशिक' जैसी फिल्मों में भी अपनी गायकी का नायाब अंदाज पेश किया था. उन्हें संगीत के क्षेत्र में 'जूनियर तानसेन' के नाम से भी बुलाया जाता था.
1931 में उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में जन्मे और रामपुर-सहसवान घराने से ताल्लुक रखने वाले गायक गुलाम मुस्तफा खान ने मृणाल सेन की चर्चित फिल्म 'भुवन शोम' से अपने गायकी के करियर की शुरुआत की थी.
आपको बता दें कि उनके बेटे रब्बानी मुस्तफा खान ने उनकी मौत की खबर की पुष्टि करते हुए एबीपी न्यूज़ को बताया कि उनका निधन आज दोपहर तकरीबन 12 से 12.15 बजे के बीच हुआ है.
उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान साहब के निधन पर पीएम मोदी के लेकर तमाम दिग्गजों ने शोक जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
तिरंगे में लिपटा उनका जनाजा पूरे सम्मान के साथ निकाला गया. उनके इस अंतिम सफर में पुलिस समेत संगीत जगत के कई दिग्गज शामिल हुए.