पेड़ से लटका अजगर देखते ही देखते निगल गया बड़ा सा जानवर
ABP News Bureau | 02 Mar 2017 12:17 PM (IST)
1
इसका पता जब और लोगों को चला तो possum निगलता अजगर देखने के लिए भीड़ इक्ट्ठा हो गई.
2
ये देखना और डरावना था कि possum को निगल रहा अजगर पेड़ से उल्टा लटका था लेकिन अपना शिकार नहीं छोड़ रहा था.
3
बायरॉन बे लाइटहाउस से जब एक टूरिस्ट गुज़र रहा था तब उसने इन तस्वीरों को अपने कैमरे मे कैद कर लिया.
4
अमेरिका से आ रही इन भयानक तस्वीरों में एक अजगर अमेरिका में पाए जाने वाले एक जानवर possum को निगलते दिख रहा है.