सिर से लेकर पैर तक बालों के बारे में जानिए हैरान कर देने वाली ये बातें
बाल हमारे शरीर को तकरीबन 95% तक ढक देते हैं.फोटोः गूगल फ्री इमेज
लोगों के रोजाना 50 से 100 तक बाल टूटते हैं. ये नंबर ज्यादा लग रहे होंगे लेकिन इंसान के 1 से डेढ़ लाख बाल होते हैं. ऐसे में ये नंबर कम लगेगा. फोटोः गूगल फ्री इमेज
तकरीबन हर महिला सप्ताह में 2 घंटे बालों को धोने, ड्रायर करने और हेयर स्टाइल बनाने में लगा देती हैं यानी 65 साल की उम्र तक महिलाएं 7 महीने सिर्फ बालों के लिए दे देती हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
चेहरे के बाल पूरे शरीर के बालों में से सबसे ज्यादा जल्दी बढ़ते हैं.फोटोः गूगल फ्री इमेज
हमारे शरीर से जुड़े कुछ ऐसे फैक्ट्स हैं जिसे बारे में लोग अंजान हैं. बालों से जुडी भी कुछ ऐसी सच्चाईयां हैं जिसे आप जानेंगे तो दंग रह जाएंगे. फोटोः गूगल फ्री इमेज
आपको जानकर हैरानी होगी बाल कॉपर वॉयर से भी ज्यादा मजबूत होते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
बाल बॉडी में सबसे ज्यादा तेजी से ग्रो होने वाले टिश्यू हैं, बोन मैरो टिश्यू के बाद इसका दूसरा नंबर आता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज, साभार: oddee
ऐसा माना जाता है कि बालों को ट्रिम करवाने से बालों की ग्रोथ अच्छी होती है. लेकिन ये सच नहीं हैं. दरअसल, बालों को ट्रिम करवाने से बाले हेल्दी रहेंगे और स्पिल्ट से बालों को बचा पाएंगे. इससे बाल बढने में मदद मिलेगी.फोटोः गूगल फ्री इमेज
क्या आप जानते हैं सेक्स के कारण आपके बालों की ग्रोथ जल्दी बढ़ती है. आप जितना अधिक सेक्स करेंगे आपके शरीर के बालों की ग्रोथ उतनी बढेगी. फोटोः गूगल फ्री इमेज
आपके शरीर का रंग ये निर्धारित करता है कि आपके बात कितने घने हैं. अगर आप गोरे हैं तो आपके बाल घने होंगे और गेहुंआ हैं तो थोड़े कम होंगे.फोटोः गूगल फ्री इमेज