Under 19 World Cup Victory: पीएम मोदी से राहुल गांधी तक ने टीम को दी जीत की बधाई
मनजोत कालरा के शानदार शतक से भारतीय अंडर-19 टीम ने वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत चौथी बार अंडर-19 वर्ल्डकप का खिताब जीतने वाली टीम बन गई है. इससे पहले मोहम्मद कैफ, विराट कोहली और उनमुक्त चंद की कप्तानी में भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्डकप जीता था. 217 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 38.3 ओवर में ही पूरा कर लिया. आपको बता दें कि इस जीत के साथ ही पूरा देश जश्न में डूब गया है. टीम को स्वयं पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बधाई दी. आगे पढ़ें किसने क्या कहा-
बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन ने लिखा- टीम ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर ट्रॉफी हासिल की और देश का सम्मान बढ़ाया.
वहीं राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने टीम को बधाई देते हुए लिखा- बिना एक भी मैच हारे चौथी बार विश्वकप जीतने वाली टीम को बधाई.
स्टार बॉक्सर विजेंद्रे सिंह ने भी जीत की बधाई दी है. उन्होंने राहुल द्रविड़ के अलावा टीम के लगातार अच्छे रहे प्रदर्शन को भी सराहा है.
कांग्रेस अध्यक्षा राहुल गांधी ने टीम को जीत की बधाई देते हुए लिखा कि देश अपनी अगली पीढ़ी के क्रिकेट सितारों पर गर्व करता है.
पीएम मोदी ने लिखा- हमारे युवाओं की इस शानदार जीत से मैं अभिभूत हूं. अंडर- 19 विश्वकप जीतने पर टीम को बधाई. इस जीत से हर भारतीय को गर्व होगा.