66 अलग-अलग साइज में बना है ये नया कंडोम, हर उम्र का रखा गया है ख्याल
एक रिसर्च के मुताबिक, हर दिन लाखों लोग इंटरनेट पर छोटे साइज का कंडोम ढूंढते हैं. इतना ही नहीं लोग ओवरसाइज कंडोम की समस्या के समाधान के लिए हर दिन इंटरनेट छानते हैं.फोटोः गूगल फ्री इमेज
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.
यूके की 'दे फिट' कंपनी ने दुनिया का सबसे छोटा कंडोम बनाने का दावा किया है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
इस नए कंडोम की लंबाई 4.92 इंच और चौड़ाई 1.8 इंच है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
कंपनी की वेबसाइट पर हर रोज कई लोग अपना अनुभव शेयर कर रहे हैं और इस कदम के लिए कंपनी की तारीफ कर रहे हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
ये कंडोम कंपनी XS से लेकर XL साइज तक में कंडोम लोगों के लिए उपलब्ध करवा रही है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
कंपनी ने साइज चार्ट और नाप के लिए एक खास टेप भी बनाया है ताकि ग्राहक अपने साइज के मुताबिक कंडोम खरीद सके.फोटोः गूगल फ्री इमेज
कंपनी ने बताया है कि उन्होंने 66 अलग अलग साइज का कंडोम बनाया है.फोटोः गूगल फ्री इमेज
एक अन्य रिसर्च के मुताबिक,ओवरसाइज कंडोम से ना सिर्फ बीमारियों बल्कि प्रेगनेंसी का भी खतरा होता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
सामान्य कंडोम की लंबाई 7.1 इंच और चौड़ाई 2 इंच होती है. फोटोः गूगल फ्री इमेज