फिल्म प्रमोशन के लिए शाहरुख की ट्रेन सवारी का ट्विटर पर यूं उड़ा मजाक
एक यूजर ने लिखा- शाहरुख खान अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए ट्रेन का सफर किया, उम्मीद है सलमान खान अपनी अगली फिल्म को प्रमोट करने के लिए एसयूवी का इस्तेमाल नहीं करेंगे.
सागर नाम के एक यूजर ने लिखा कि फिल्म रईस में शाहरुख को बैटरी पसंद नहीं है. टिम कुक को भी पसंद नहीं था.
शाहरुख की तस्वीरों का ये कोलाज पेस्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा- स्टीम रईस-फ्राइड रईस.
एक ने लिखा की हर जगह शाहरुख ही दिख रहा है.
शाहरुख खान अपनी फिल्म रईस के प्रमोशन के सिलसिले में मुंबई से दिल्ली ट्रेन के जरिए पहुंचे. जिसके बाद ट्विटर पर लोगों ने शाहरुख के इस प्रमोशन के तरीके की चुटकी ली. एक यूज़र ने शहरुख की इस तस्वीर पर चुटकी लेते हुए लिखा- गरीबरथ में रईस.
एक यूजर ने लिखा कि अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए प्राइवेट जेट में सफर करने वाले शाहरुख ने रईस फिल्म के लिए ट्रेन की सवारी की.