दोषी ठहराए जाने के बाद ट्विटर पर ट्रोल हो रहे हैं राम रहीम
इस हैंडल के यूज़र ने लिखा कि शाबाश इंडिया ! हमनें सक्सेसफुली MSG को मैगी नूड्लस और हरियाणा से हटा दिया.
साध्वी रेप केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सीबीआई कोर्ट की ओर से दोषी करार दिए जाने के बाद समर्थकों ने उपद्रव शुरू कर दिया है. पंजाब हरियाणा में समर्थक बेकाबू हो गए हैं. कोर्ट परिसर के बाहर राम रहीम के समर्थकों की पत्थरबाजी में एबीपी न्यूज़ के कैमरा मैन भी घायल हुए हैं. लेकिन इन सबके बीच भी ट्विटर ट्रोल्स को चैन नहीं है और वे इस मौके का भी भरपूर फायदा उठा रहे हैं. उन्होंने रेप के दोषी इस बाबा को जमकर ट्रोल किया. पेश हैं कुछ चुनिंदा ट्वीट्स-
फोन पर जब आसाराम बापू से बात हुई तब उन्होंने कहा कि बहुत अच्छे: राम रहीम
उत्तर भारत की कानून व्यवस्था देखता एक दक्षिण भारतीय.
हरियाणा में #ramrahim singh के गुंडों की गुंडागर्दी को देखने के बाद मोदी जी, सीएम खट्टर से कहते हुए- बेटा तुमसे ना हो पाएगा.