TV TRP की टॉप 5 लिस्ट में पहली बार शामिल हुआ बिग बॉस 14, रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' ने फिर मारी बाजी
टॉप 5 टीवी टीआरपी लिस्ट आ चुकी है. इस हफ्ते टीवी पर टॉप 5 सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो में एक नया नाम है. आखिरकार, इस लिस्ट में बिग बॉस 14 का नाम भी शामिल हो गया है. 21 फरवरी को बिग बॉस 14 का ग्रैंड फिनाले हुआ था. यहां जानिए टीवी टीआरपी की पूरी लिस्ट.
रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर 'अनुपमा' लोगों का दिल जीतने में कामयाब हुआ है. ये शो पिछले तीन महीनों से टीवी टीरआरपी लिस्ट में लगातार पहले नंबर पर है. इसकी टीआरपी लगातार बढ़ रही है. ये एक महिला अनुपमा पर केंद्रित शो है.
टीवी टीआरपी की लिस्ट में दूसरे नंबर पर 'इमली' है. मयूरी देशमुख, गशमीर महाजनी और सुंबुल तौकीर की ये कहानी यंगस्टर और एक गांव पर आधारित है. शो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और फैंस को इसका हर एपिसोड पसंद आ रहा है. इमली और आदित्य की लव स्टोरी ऑडियंस को पसंद आ रही है.
टीवी टीआरपी की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आकर बिग बॉस 14 ने हैरान कर दिया है. टीआरपी लिस्ट में आने की वजह इसका ग्रैंड फिनाले है. साढ़े चार महीने में पहली बार टॉप 5 में जगह बनाने में बिग बॉस 14 कामयाब हुआ.
'गुम है किसी के प्यार में' टीवी टीआरपी लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. ये स्टोरी एक आईपीएस ऑफिसर विराट की है, जो पाखी से प्यार करता है. लेकिन उसकी शादी साई से होती है. साई और विराट की इस स्टोरी को भी काफी पसंद किया जा रहा है.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कार्तिक और सीरत की नई कहानी फैंस का दिल जीत रही है. नायरा की मौत के बाद से फैंस काफी निराश थे लेकिन सीरत की नई कहानी ने ऑडियंस को प्रभावित किया है.