शादी के बाद इन टीवी अभिनेत्रियों ने छोड़ दी एक्टिंग की दुनिया, देखिए तस्वीरें
कांची कौल: एक लड़की अंजानी सी, भाभी और मायका जैसे सीरियलों से पहचान बनाने वाली कांची पिछले 6 साल से टेलीविजन की दुनिया से दूर हैं. उन्होंने टीवी एक्टर शब्बीर अहलुवालिया से शादी की है.
कई महिलाएं शादी और मां बनने के बाद अपने करियर से ब्रेक ले लेती हैं और अपनी फैमिली लाइफ पर फोकस करने लग जाती हैं. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं है. यहां भी कई टेलीविजन अदाकाराएँ हैं जिन्होंने शादी के बाद अपने करियर को बैकसीट पर रखकर अपनी पर्सनल लाइफ पर फोकस करना जरूरी समझा.
मिहिका वर्मा: टीवी शो ये है मोहब्बतें में दिव्यांका त्रिपाठी की बहन का रोल करने वाली मिहिका ने 2016 में शादी के बाद टीवी की दुनिया को अलविदा कह दिया था. वह अब अमेरिका शिफ्ट हो चुकी हैं.
दिशा वकानी: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन का किरदार निभाकर टेलीविजन एक्ट्रेस दिशा वकानी ने घर-घर में पहचान बनाई. दिशा तकरीबन तीन साल से शो में नज़र नहीं आ रही हैं. उनकी जगह पर किसी और कलाकार को भी नहीं लिया गया है क्योंकि मेकर्स को उम्मीद है कि वह शो में वापसी करेंगी. दरअसल, 2015 में बिजनेसमैन मयूर पारिख से शादी के बाद दिशा 2017 में बेटी की मां बनी थीं. इसके बाद ही वो मैटरनिटी लीव पर चली गई थीं और तब से वापस नहीं लौटीं.
मोहेना कुमारी सिंह: रीवा की राजकुमारी मोहेना ने टेलीविजन की दुनिया में पहले बेहतरीन डांसर और फिर एक्ट्रेस के तौर पर पहचान बनाई लेकिन पिछले साल उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के बेटे सुयश रावत से शादी के बाद उन्होंने मनोरंजन जगत से दूरी बना ली है. उन्हें 'ये रिश्ता क्या कहलाता' में उनके किरदार के लिए काफी पसंद किया गया था.
अदिति शिरवाइकर: 'कहानी घर-घर की', 'बात हमारी पक्की है' जैसे टीवी शोज के जरिए पहचान बनाने वाली अदिति भी शादी के बाद एक्टिंग की दुनिया छोड़ चुकी है. उन्होंने टीवी एक्टर मोहित मलिक से शादी की है.