नवरात्रि के त्यौहार में इन टीवी अभिनेत्रियों ने लगाई चार-चांद, आप भी देखिए तस्वीरें
देश भर में नवरात्रि का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज अष्टमी के मौके पर नवरात्रि के इस पावन त्यौहार में चार चांद उस वक़्त लग गए जब टीवी स्टार्स ने गरबा और डांडिया का जमकर लुत्फ़ उठाया, साथ ही सोशल मीडिया पर अपने कुछ फोटोज पोस्ट किए. टीवी सेलिब्स की यही फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए एक नज़र देखते हैं कि हमारे फेवरेट टीवी स्टार्स ने नवरात्रि के इस त्यौहार को कैसे सेलिब्रेट किया.
सुरभि चंदना - नवरात्रि में जहां रश्मि देसाई और उर्वशी ढोलकिया ट्रेडिशनल लुक में नज़र आईं, वहीं सुरभि चंदना का अंदाज़ कुछ अनूठा था. सुरभि ने नवरात्रि के त्यौहार में ग्लैमर का तड़का लगा दिया है. सोशल मीडिया पर सुरभि की ग्लैमरस तस्वीरें काफी वायरल हैं.
देबोलीना भट्टाचार्जी - ‘साथ निभाना साथिया 2’ ऑनएयर हो चुका है और इस बात की ख़ुशी ‘गोपी बहू’ बनी देबोलीना भट्टाचार्जी से कैसे छिप सकती है. देबोलीना अपने शो में कुछ दिनों पहले ही गरबा खेलती नज़र आईं थीं, इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि देबोलीना भट्टाचार्जी के लिए यह नवरात्रि दोहरी ख़ुशी लेकर आई है - एक तो शो शुरू होने की दूसरी खुद नवरात्रि की.
हिना खान - एक्ट्रेस हिना खान भी नवरात्रि के त्यौहार में रंगी नज़र आईं. सोशल मीडिया पर हिना के कुछ फोटो वायरल हो रहे हैं जिसमें वह ट्रेडिशनल इंडियन ड्रेस में बेइंतिहा खूबसूरत लग रही हैं.
रश्मि देसाई - नवरात्रि के रंग में रंगी रश्मि देसाई का एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस फोटो में रश्मि अपने दुपट्टे को हवा में लहराती नज़र आ रही हैं. फोटो को देखकर आपको भी अंदाजा हो जाएगा कि रश्मि नवरात्रि के त्यौहार को कितना एन्जॉय कर रही हैं.
उर्वशी ढोलकिया - हाल ही में कोरोना वायरस को मात देकर वापस आईं टीवी कलाकार उर्वशी ढोलकिया पर भी नवरात्रि की मस्ती छाई हुई है. उर्वशी ने सोशल मीडिया पर अपना एक फोटो शेयर किया है इसमें आप उर्वशी के चेहरे की ख़ुशी को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्हें नवरात्रि का कितना एक्साइटमेंट है.