टीवी एक्ट्रेस बिंकी फैलस्टेड के बिकिनी अवतार की तस्वीरें हो रही हैं वायरल, देखें
बिंकी फैलस्टेड मशहूर टीवी स्टार बिली फेयर्स और जॉर्डी शोर की शार्लोट क्रॉस्बी जैसे नामी हस्तियों में शुमार हैं. उन्हें स्टाइल और फैशन के लिए भी बखूबी जाना जाता है. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
बता दें कि बिंकी एक बच्चे की मां भी हैं. साल 2017 में उन्होंने टीवी स्टार जोश पेटरसन से शादी रचा ली थी. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
इस सीरिज में वो कभी अनानास के साथ पोज दे रही हैं तो कहीं तरबूज खाती नजर आ रही थीं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
कुछ वक्त पहले बिंकी ने अपनी एक बिकिनी सीरिज इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
बिंकी टीवी एक्टर जोश पेटरसन के साथ रिलेशनशिप के कारण काफी चर्चा में रही हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
बिंकी अंग्रेजी फिल्म 'मेड इन चेलसा' की स्टार रह चुकी हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
अक्सर बिकिनी में नजर आने वाली बिंकी एक ब्रिटिश एक्ट्रेस हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
टीवी एक्ट्रेस बिंकी फैलस्टेड इन दिनों अपनी बोल्ड तस्वीरों से सोशल मीडिया पर कहर ढाह रही हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)