Aashka Goradia अपने पति के साथ समंदर के किनारे योग करती हुईं आईं नज़र, देखें Photos
टीवी एक्ट्रेस आशका गोराड़िया (Aashka Goradia) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर योगा करते हुए कई फोटोजो को शेयर किया हैं. अक्सर आशका गोराड़िया अपने पति ब्रेंट गोबल (Brent Goble) के साथ शानदार फोटो शेयर करती दिखाई देती हैं. दोनों को योगा करते हुए देख लोग खूब पसंद आते हैं.
आशका गोराड़िया अपने पति के साथ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. साथ ही आए दिन वो अपने पति के साथ अपनी ग्लैमर फोटोज को शेयर करके सुर्खियों में बनी रहती हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो, आशका गोराड़िया टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 6 में भी नजर आ चुकी हैं.
एक फोटो में आशका गोराड़िया ग्रीन कलर की फ्लोरल बिकिनी में दिखाई दीं जिसमें वो समंदर किनारे योग करते हुए परफेक्ट फिगर के साथ काफी ग्लैमरस नज़र आ रही हैं.
हाल ही में आशका गोराड़िया (Aashka Goradia) अपने पति ब्रेंट गोबल (Brent Goble) के साथ समंदर के किनारे परफेक्ट योगा करते हुए नज़र आए. आपको बता दें, दोनों ही योग करने में माहिर हैं. आए दिन एक्ट्रेस की फोटोज इंटरनेट पर खूब वायरल होती हैं. ऐसी ही फोटोज का एक कलेक्शन वायरल हो रहा है जिसमें दोनों योगा करते हुए नज़र आ रहे हैं.
समंदर किनारे आशका गोराड़िया अपने पति ब्रेंट गोबल के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती दिखाई दे रही हैं. आशका गोराड़िया की इन फोटोज पर फैंस धडल्ले से कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.