प्लेब्वाय की पूर्व मॉडल केरन मैकडॉगल ने कहा- शरीरिक संबंध बनाने के लिए ट्रंप ने की थी पैसों की पेशकश
स्टेनली ने दावा किया था कि ट्रंप ने एक रात उनके साथ संबंध बनाए थे और इस बात को किसी से नहीं बताने के एवज में एक लाख तीस हजार डॉलर रुपये यानी करीब 84,61,050 रुपए दिए थे.
आपको बता दें साल 2016 में अमेरिका चुनाव के दौरान एक अखबार ने ट्रंप के करीबी डेविड पेकर पर स्टोरी की थी. रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप के करीबी पेकर ने केरन मैकडॉगल के साथ संबंध बनाए थे. इस राज को छिपाने के लिए 150,000 डॉलर का पेमेंट किया गया था. वहीं उनका कहना है कि उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि ट्रंप की पत्नी मेलानिया के गर्भवती होने के दौरान और बच्चे को जन्म देने के कुछ महीने बाद वो ट्रंप के साथ रिश्ते में थीं. केरन से पहले पॉर्न स्टार स्टेनली क्लिफोर्ड भी ट्रंप के साथ अपने संबंधों का दावा कर चुकी हैं.
वो इंटरव्यू के दौरान बताती है कि दोनों एक बेहतरीन रिश्ते में थे और दोनों एक-दूसरे को काफी समझते थे. मगर अब उन्होंने एक-दूसरे के साथ समय बिताना और फोन करना भी बंद कर दिया है.
मैकडॉगल ने आगे बताया कि जब उन्होंने ट्रंप की तरफ देखा और कहा कि वो उस तरह की लड़की नहीं हैं तब जवाब में ट्रंप ने उनकी ओर देखते हुए कहा कि ओह! तुम बहुत स्पेशल हो.
उन्होंने स्वीकार किया है कि ट्रंप के साथ वो साल 2006 में संबंधों में थीं. आपको बता दें कि ट्रंप के साथ संबंधों की बात कहने वाली केरन दूसरी महिला हैं. उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप उन्हें अपने निजी बंगले पर लेकर गए थे.
प्लेब्वाय मैगजीन की पूर्व मॉडल केरन मैकडॉगल ने एक इंटरव्यू में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप पर आरोप लगाया है और कहा है कि करीब एक दशक पहले राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उनके रिश्ते पूरे एक महीने से भी ज्यादा रहे थे. उन्होंने सीएनएन को बताया था कि ट्रंप ने उन्हें सेक्स के लिए पैसे देने की पेशकश की थी.