TRP: जानें आपका पसंदीदा टीवी शो है किस पायदान पर?
टीआरपी लिस्ट में दूसरे पायदान पर इस बार कोई शो नहीं है बल्कि दूरर्शन पर दिखाए गए इंडिया और साउथ अफ्रिका के मैच ने ली है. टीआरपी में 10941 इंप्रेशन के साथ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में इंडिया-साउथ अफ्रीका के मैच का लाइव टेलीकास्ट दूसरे स्थान पर है.
जी टीवी का मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो 'सारेगामापा लिटिल चैंप' 9187 इंप्रेशन के साथ टीआरपी लिस्ट में नंबर तीन पर है.
वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में खेले गए इंडिया और बांग्लादेश के मैच को इस हफ्ते पहला स्थान हासिल हुआ है. दूरदर्शन पर दिखाए गए इस मैच ने टीआरपी में 13640 इंप्रेशन के साथ नंबर एक की पोजीसन हासिल की.
हर हफ्ते आप इस इंतजार में होंगे कि आखिर बीते हफ्ते टीवी रेटिंग के पायदान पर टेलीविजन एंटरटेंमेंट के किस शो और सीरियल ने बाजी मारी है? हम पूरा टीआरपी चार्ट लेकर हाजिर हैं. यहां जानिए किस शो को दर्शकों ने दिया है बड़ा झटका, किसको हाथों-हाथों लेते हुए बना दिया है इस हफ्ते का नंबर वन शो.
लगातार कई हफ्तों से टीआरपी चार्ट पर नंबर एक पर रहने वाले कलर्स टीवी का मशहूर सीरियल 'नागिन-2' 8641 इंप्रेशन के साथ इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में चौथे पायदान पर है.
जी टीवी का मशहूर सीरियल 'कुमकुम भाग्य' 8407 इंप्रेशन के साथ टीआरपी की लिस्ट में पांचवे पायदान पर है.
देखें बार्क इंडिया की तरफ से जारी किए गए टॉप-5 टीवी सीरियल के आंकड़े.