बला की खूबसूरत है ये हसीना, फिर भी क्यों लोग भागते हैं इससे दूर? कारण जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें इसकी वजह से लोगों के मजाक और तिरस्कार का सामना भी करना पड़ जाता है. ऐसा ही कुछ पोलैंड की राजधानी वारसॉ की रहने वाली युलियाना युसेफ के साथ भी हुआ.
युलियाना युसेफ एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर हैं. उनके शरीर पर बहुत बड़े-बड़े और कई सारे बर्थमार्क्स हैं. उनकी यह स्थिति जन्मजात है. जानकारी के मुताबिक, युलियाना के शरीर पर 2000 से ज्यादा बर्थमार्क्स हैं. बर्थमार्क्स की वजह से बचपन में उन्हें कई लोगों का मजाक सहन करना पड़ा था.
युलियाना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि बचपन में कोई भी पैरेंट्स अपने बच्चे को उनके साथ नहीं खेलने देते थे. क्योंकि उन्हें लगता था कि कहीं ये बीमारी या संक्रमण उन्हें न हो जाए.
युलियाना युसेफ 'कंजेनिटल मेलानोसाइटिक नेवस' नाम की एक दुर्लम स्थिति से पीड़ित हैं, जिसे ब्राउन बर्थमार्क के नाम से भी जाना जाता है. यह स्थिति जन्मजात मानी जाती है.
युलियाना की पीठ, कमर, पेट, जांघ, पैर और हाथ सहित शरीर के कई हिस्सों पर बर्थमार्क्स हैं. पहले वो इसे छिपाया करती थीं, ताकि लोग उनपर नेगेटिव कमेंट न करें या उनका मजाक न बनाएं, लेकिन अब वो अपने शरीर के बर्थमार्क्स का खुलकर प्रदर्शन करती हैं.
उनका मानना है कि हर किसी को खुद को हर रूप में एक्सेप्ट करना चाहिए. युलियाना कहती हैं कि, 'पहले मैं बर्थमार्क्स की वजह से घर से निकलने से बचा करती थी. हालांकि सबकुछ इस बात पर निर्भर करता है कि आप खुद के बारे में क्या सोचते हैं. मैं खुद से बहुत प्यार करती हूं. मैं जैसी हूं वैसे ही खुद को एक्सेप्ट करती हूं.'
युलियाना का बचपन भले ही दुख में गुजरा हो, लेकिन अब हर कोई उनके कॉन्फिडेंस की सराहना करता है. युलियाना ने Neviscope नाम का एक ऐसा डिवाइस तैयार किया है, जिसकी मदद से स्किन से जुड़ी दिक्कतों का पता स्टार्टिंग स्टेज में ही चल जाएगा.