ऐसा दिखता है रोनाल्डो का 625 करोड़ का प्राइवेट जेट, तस्वीरे देख जन्नत आ जाएगी याद
गल्फस्ट्रीम G650, शानदार कलाकारी और इंजीनियरिंग बेहतरीन नमूना है जो रोनाल्डो के जेट प्रेम को उबारकर दिखाता है. ये प्राइवेट जेट काले रंग का है और किसी शाही महल की तरह नजर आ रहा है.
यह अत्याधुनिक प्राइवेट जेट सिर्फ एक सफर पर जाने और घूमने फिरने का साधन नहीं है नहीं है, 625 करोड़ का ये प्राइवेट जेट दर्शाता है कि रोनाल्डो ने किस कदर ताबड़तोड़ कमाई की है.
आपको बता दें कि इस प्राइवेट जेट के अंदर आपको किसी फाइव स्टार होटल जैसा फील आएगा. इसमें एक शानदार बेडरूम है जिसमें वो अपने परिवार के साथ यात्रा करते हैं.
इसके अलावा इस प्लेन में एक साथ 19 यात्री सफर कर सकते हैं और यह प्लेन एक बार में 7500 समुद्री मील की दूरी तय करने की ताकत रखता है.
इसके केबिन में भी किसी फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाए हैं जो पायलट को बिना थके उड़ान भरने के लिए तैयार करती हैं. इसमें किचन, बाथरम और बच्चों के लिए स्टडी रूम तक बनाया गया है.