जिन कुत्तों को औलाद की तरह पाला, उन्हीं ने मरने के बाद नोच डाला शव, मामला जान कांप उठेगी रूह
लेकिन रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में एक फ्लैट में रहने वाली 34 साल की महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. जहां उसके पालतू कुत्तो ने उसकी का शव नोच नोच कर खा डाला.
जी हां, महिला की मौत पांच दिन पहले हो चुकी थी, उसकी गुमशुदगी पर जब पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा तोड़ा तो पुलिस के होश उड़ गए. महिला का नाम एड्रियाना नेगाओ है, जो अंदा साशा के नाम से भी जानी जाती थी.
जब पुलिस और महिला के रिश्तेदार दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो महिला के दोनों कुत्ते एड्रियाना का शव खा रहे थे. जिसे देखकर सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई.
पुलिस ने बताया कि पालतू पग्स जो कि खाना ना मिलने की वजह से भूखे थे, उन्होंने कुछ ना मिलने पर शव को खा लिया. घटनास्थल पर पहुंची एंबुलेंस और डॉक्टर्स की टीम ने महिला की मौत कि पुष्टि की है.
इस दौरान महिला के शरीर पर किसी भी तरह के हिंसा के निशान नहीं है, जिससे ये अंदाजा लगाया जा सके कि महिला को उसके पालतू पग्स ने हमला करके मारा हो.